Last Updated: Friday, August 23, 2013, 11:37
अपनी सरजमीन पर चार राकेट दागे जाने के बाद इजरायली वायुसेना ने शुक्रवार को लेबनान पर हमले किए। इजरायली सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इजरायली वायुसेना ने उत्तर इजरायल पर कल दागे गए चार राकेटों के जवाब में बेरूत और सिदोन के बीच स्थित एक आतंकवादी स्थल को निशाना बनाया।