Last Updated: Thursday, April 10, 2014, 12:22
यरूशलम : इस्राइल के रक्षा मंत्री ने बताया है कि इस्राइल ने अपना नया अवलोकन उपग्रह प्रक्षेपित किया है जो अपने कक्ष में स्थापित हो चुका है। इस्राइल ने कल ‘ओफेक 10’ नाम के उपग्रह के प्रक्षेपण की घोषणा की थी। इस उपग्रह को इस्राइली एयरक्राफ्ट उद्योग के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया।
ओफेक 10 इस्राइल सरकार के लिए इस्राइल एयरक्राफ्ट उद्योग द्वारा निर्मित खुफिया उपग्रह श्रृंखला का नया उपग्रह है। माना जाता है कि इस्राइल इसका उपयोग क्षेत्र में ईरान और उग्रवादी समूहों पर नजर बनाए रखने के लिए करेगा। इस्राइल का मानना है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है हालांकि ईरान ने इस्राइल के इस आरोप का खंडन किया और आरोप लगाया कि यह क्षेत्र में फैले हथियारबंद उग्रवादियों का हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 12:22