Last Updated: Saturday, March 8, 2014, 13:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोकुआलालांपुर : मलेशिया एयरलाइंस का एक यात्री विमान जिसमें 239 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे, वियतनाम के समुंद्र के पास क्रैश हो गया। यात्रियों में पांच भारतीय हैं। फ्लाइट नंबर MH-370 नामक यह विमान कुआलालांपुर से बीजिंग जा रहा था। मलेशिया एयरलाइंस ने इस संबंध में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसका नंबर है-- +603 7884 1234.
मलेशिया एयरलाइंस के मुताबिक मलेशिया एयर ट्रैफिक से उनका संपर्क सुबह 2:41 बजे टूट गया था। विमान कुआलालांपुर से बीती देर रात 12:21 बजे बीजिंग के लिए रवाना हुआ था और उसे चीन में शनिवार सुबह 6:30 बजे पहुंचना था। इस विमान में 13 देशों के लोगों के मौजूद होने की खबर है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Saturday, March 8, 2014, 08:28