मलेशियाई प्रधानमंत्री ने तलाशी अभियान में मनमोहन सिंह से मदद मांगी

मलेशियाई प्रधानमंत्री ने तलाशी अभियान में मनमोहन सिंह से मदद मांगी

मलेशियाई प्रधानमंत्री ने तलाशी अभियान में मनमोहन सिंह से मदद मांगीनई दिल्ली/कुआलालंपुर : मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने लापता मलेशियाई जेट विमान की सघन तलाशी में भारत की मदद का आग्रह करते हुए रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात की। एक सप्ताह पहले लापता हुए इस विमान में 239 लोग सवार थे।

रजाक ने शनिवार को ही कहा था कि मलेशियाई जांचकर्ताओं को संदेह है कि लापता बोइंग 777-200 विमान में संचार प्रणाली को जानबूझकर खराब कर दिया गया जिसके बाद वह अपने रास्ते से भटक गया और सात घंटे से अधिक समय तक उड़ता रहा।

भारत ने यह कहते हुए लापता विमान के लिए अपना तलाशी अभियान रोक दिया था कि उसे मलेशियाई प्रशासन से ताजा निर्देश का इंतजार है। मलेशिया विमान का पता लगाने के लिए नए क्षेत्रों पर गौर कर रहा है। भारत ने तलाशी अभियान में पांच जंगी जहाज और छह निगरानी विमान लगाए थे।

कुआलालंपुर में मलेशियाई परिवहन मंत्री हिशाम्मुद्दीन ने आज दिन में कहा था कि फ्लाइट एमएच 370 के तलाशी मिशन में देशों की संख्या दोगुना होकर 25 हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 16, 2014, 19:39

comments powered by Disqus