Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 10:55
मलेशियाई विमान एमएच-370 के लापता हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन अभी कुछ पता नहीं चल पाया है कि विमान कहां गया। विमान को लेकर तरह-तरह के खबरें आ रही हैं। शनिवार को विमान के हाईजैक होने का अंदेशा लगाया गया। आज एक नई बात सामने आई है। अमेरिका के एक पूर्व मंत्री स्टोब टेलब्रॉट ने ट्वीट कर कहा कि लापता मलेशियाई विमान से भारतीय शहर पर आतंकी हमला हो सकता है।