Last Updated: Friday, December 13, 2013, 00:23
प्रीटोरिया : रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक नेल्सन मंडेला के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर की तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट किए जाने को लेकर दक्षिण अफ्रीका की सरकार तथा परिवार ने कड़ी नाराजगी जताई है।
अंतिम दर्शन के दौरान किसी ने तस्वीर खींची और उसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। मंडेला के पार्थिव शरीर के निकट सुरक्षा का कड़ा पहरा था। मंडेला का अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग कतारबद्ध हुए। उनका पार्थिव शरीर प्रीटोरिया की यूनियन बिल्डिंग में रखा गया था।
तस्वीर को देखकर लगता है कि इसे नजदीक से लिया गया है क्योंकि इसमें मंडेला का चेहरा स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। बीते पांच दिसंबर को मंडेला का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 95 साल के थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 00:23