एके-47 के INVENTOR मिखाइल कालाशनिकोव का निधन

एके-47 के INVENTOR मिखाइल कालाशनिकोव का निधन

एके-47 के INVENTOR मिखाइल कालाशनिकोव का निधनमॉस्को : दुनिया की आधुनिक रायफलों में शामिल एके-47 के डिजाइनर मिखाइल कालाशनिकोव का निधन हो गया है। वह 94 साल के थे। कालाशनिकोव ने एक ऐसा हथियार डिजाइन किया कि जिसका इस्तेमाल कई बार सामूहिक हत्या के लिए किया गया, लेकिन सोवियत संघ में उन्हें राष्ट्रीय नायक का दर्जा हासिल था। मास्को में उन्हें खासा सम्मान मिला।

वह अक्सर कहा करते थे कि उन्हें निजी तौर पर इसका दुख होता है कि उन्होंने रक्तपात में योगदान दिया है। उन्होंने 2007 में कहा था, ‘‘मुझे अच्छी नींद आती है। यह नेता हैं जो विवादों को लेकर समझौता करने में नाकाम रहे और हिंसा का दौर चलता रहा।’’ कालाशनिकोव का निधन उदमुर्तिया गणराज्य की राजधानी इझेवस्क के एक अस्पताल में हुआ। उनके निधन का कारण नहीं बताया गया है। उन्हें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 23:19

comments powered by Disqus