Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 19:42

पर्थ : हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई जेट को ढूढ़ रही छोटी पनडुब्बी कुछ ही दिनों में खोज क्षेत्र में वापस होगी क्योंकि उसे लेकर एक आस्ट्रेलियाई जहाज समुद्र में वापस जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आस्ट्रेलियाई डिफेंस वेस्सेल ओशियन शील्ड (जहाज) लापता विमान एमएच 370 की खोज जारी रखने के लिए पश्चिमी आस्ट्रेलिया के तट से दूर समुद्र में लौट रहा है। आठ मार्च को क्वालालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के बाद मलेशियाई विमान रहस्यमय ढ़ंग से लापता हो गया। उस पर 239 लोग सवार थे। उनमें पांच भारतीय, भारतीय मूल के एक कनाडाई और 154 चीनी नागरिक थे।
आस्ट्रेलियाई जहाज पनडुब्बी ब्लूफिन-21 को तैनात करेगा जो दक्षिण हिंद महासागर के उस स्थान पर समुद्र में तलाश करेगी जहां से अप्रैल में संदिग्ध ब्लैक बॉक्स से सिग्नल मिले थे। आस्ट्रेलियाई ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन ने खबर दी कि पर्थ के समीप एचएमएएस स्टर्लिंग में पिछले सप्ताह ओशियन शील्ड जरूरी सामान ले रहा था और नियमित रखरखाव प्रक्रिया से गुजर रहा था।
पहले ओशियन शील्ड 31 मार्च से पांच मई तक तैनात किया गया था। समुद्र में पांच सप्ताह रहने के बाद वह बंदरगाह पर लौट आया था जहां ब्लूफिन-21 के स्कैनर में सॉफ्टवेयर को अद्यतन किया गया। अमेरिकी सेना के कैप्टन मार्क मैथ्यूज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब यह जहाज समुद्र में लौट रहा है और उसे खोज क्षेत्र में पहुंचने में तीन दिन लगेगा। मंगलवार तक समुद्र में 46.4 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को खंगाला गया लेकिन अबतक विमान के मलबे का कोई संकेत नहीं मिला।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 19:42