Last Updated: Wednesday, April 16, 2014, 16:20

पर्थ : लापता मलेशियाई विमान की तलाश को आज उस समय एक और झटका लगा जब इसके मलबे की तलाश के लिए इस्तेमाल की जा रही रोबोटिक पनडुब्बी का दूसरा अभियान तकनीकी समस्या के कारण बीच में रक गया। पनडुब्बी कोई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल किए बिना ही सतह पर लौट आई।
आस्ट्रेलिया के संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र :जेएसीसी: ने मलेशियाई विमान एमएच 370 की तलाश के 40वें दिन कहा, स्वचालित पनडुब्बी ब्लूफिन-21 में तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए आज सुबह उसे सतह पर लाना पड़ा। उसका डेटा डाउनलोड किया गया है। जेएसीसी ने कहा कि अमेरिकी नौसेना की साइड स्कैन सोनार युक्त मानवरहित पनडुब्बी ‘ब्लूफिन 21’ को बाद में फिर से पानी में उतारा गया और वह इस समय पानी से नीचे तलाश कर रही है।
उसने कहा, आज सुबह डाउनलोड किए गए डेटा के शुरूआती विश्लेषण से किसी महत्वपूर्ण जानकारी का संकेत नहीं मिला है। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पनडुब्बी द्वारा की जा रही तलाश को झटका लगा है। इससे पहले रोबोटिक पनडुब्बी ने पानी में मान्य संचालन गहराई तक पहुंचने के बाद अपना पहला तलाश अभियान संभावित समय सीमा से पहले ही रोक दिया था।
जेएसीसी ने कल कहा था, ब्लूफिन-21 अपने अभियान के करीब छह घंटे पूरा करने के बाद 4500 मीटर की अपनी परिचालन गहराई सीमा पार कर गई और सुरक्षा की दृष्टि से इसमें की गई तैयारियों की वजह से यह सतह पर लौट आई। अधिकारियों ने बताया कि पनडुब्बी को पूरे खोज क्षेत्र खंगालने में दो महीने का समय लग सकता है।
अमेरिकी सातवीं बेड़े के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जी जे डेनियल एस मार्सिनियाक ने कल एक बयान में कहा, ऐसा अनुमान है कि स्वचालित पनडुब्बी को पूरे इलाके को खंगालने में छह सप्ताह से दो महीने का समय लग सकता है। विमान की खोज के लिए आज 11 सैन्य विमान, 3 असैन्य विमान और 11 जहाज अभियान में लगे हुए हैं।
ब्लैक बॉक्स का मिलना यह जानने के लिए महत्वपूर्ण है कि कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे विमान के साथ आठ मार्च को क्या हुआ था। विमान में पांच भारतीय नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 16:20