Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 23:54
कुआलालम्पुर : मलेशिया के रक्षा मंत्री ने आज बताया कि मलेशियन एयरलांइस के लापता विमान एमएच 370 के पायलट के घर से बरामद फ्लाइट सिमुलेटर की जांच कर रहे अधिकारियों ने पाया है कि उससे कुछ आंकड़े मिटाए गए हैं और विशेषज्ञ अब मिटाए गए आंकड़े फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले 12 दिनों से जारी लापता विमान की तलाश के बीच रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने संवाददाताओं को बताया कि सिमुलेटर से कुछ आंकड़े मिटाए गए हैं ।
ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) खालिद अबु बकर ने कहा, मलेशियन एयरलाइंस के विमान एमएच 370 के पायलट जहारी अहमद शाह द्वारा बनाए गए बोइंग-777 सिमुलेटर से सभी गेम लॉग्स इस साल 3 फरवरी यानी विमान के लापता होने से करीब एक महीने पहले मिटा दिए गए। आईजी ने कहा, हमारे फॉरेंसिक विशेषज्ञ, जिनमें साइबर सुरक्षा के लोग भी हैं, मलेशिया एयरलाइंस और विदेशी विशेषज्ञ फ्लाइट सिमुलेटर से मिटाए गए आंकड़े फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मलेशियाई अधिकारियों ने पहले सिमुलेटर को नष्ट कर दिया था और फिर इसके पुजरें को जोड़ा ताकि आंकड़ों का विश्लेषण किया जा सके। अधिकारियों को उम्मीद थी कि ऐसा करने से लापता विमान के बारे में कोई सुराग मिल सकेगा। एमएच 370 विमान 8 मार्च से लापता है जिसमें 5 भारतीय सहित 239 लोग सवार थे।
आईजी ने कहा, उसे एक एएसयूएस डायरेक्ट सीयूआईआई और रैंपेज 4 एक्सट्री मदरबोर्ड सहित ऑफ दि शेल्फ कंप्यूटर हार्डवेयर एवं छह सपाट स्क्रीन वाले मॉनिटर से बनाया गया था। उन्होंने कहा कि जहारी के सिमुलेटर में फ्लाइट सिमुलेटर एक्स, फ्लाइट सिमुलेटर 9 और एक्स फ्लाइट सिमुलेटर नाम के तीन गेम पाए गए हैं।हुसैन ने स्पष्ट किया कि 53 साल के कैप्टन जहारी अहमद शाह और सभी यात्री किसी गलत काम के लिए दोषी साबित न होने तक निर्दोष माने जाएंगे।
अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने कहा कि जरूरी नहीं है कि आंकड़े मिटाना गलत मंशा का सबूत हो। किसी कंप्यूटर से फाइलें मिटाना एक सामान्य काम है जो दुनिया भर में एक दिन में करोड़ों लोग करते हैं। बहरहाल, चैनल ने कहा कि किसी सिमुलेटर से आंकड़े मिटाना तुलनात्मक रूप से थोड़ा असामान्य काम है क्योंकि इसमें फाइलें काफी छोटी होती हैं और प्राय: डेस्कटॉप पायलट उन्हें अपनी प्रगति का जायजा लेने के लिए रखते हैं।
कुछ खबरों के मुताबिक, जांच अधिकारियों ने कैप्टन जहारी के घर में बनाए गए फ्लाइट सिमुलेटर में पांच ऐसे हवाई अड्डों के रनवे की जानकारी अपलोड पायी जिनका रनवे 1,000 मीटर से ज्यादा लंबा है। इन पांच हवाई अड्डों में तीन भारत और श्रीलंका के, एक मालदीव के माले का और एक अमेरिका (डिएगो गार्सिया) का है।
कैप्टन जहारी और लापता विमान का फर्स्ट ऑफिसर दोनों ही जांच अधिकारियों की तफ्तीश के दायरे में हैं। दोनों मलेशियाई नागरिक हैं। प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने जब कहा कि विमान में सवार किसी शख्स द्वारा की गयी कार्रवाई में विमान का रास्ता जानबूझकर मोड़ा गया, इसके बाद जहारी के घर की तलाशी ली गयी।
हुसैन ने कहा, यूक्रेन और रूस के अलावा हमने सभी देशों से यात्रियों की पृष्ठभूमि की जानकारी हासिल कर ली है। विमान में यूक्रेन और रूस के भी नागरिक सवार थे। अब तक किसी यात्री से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण सूचना नहीं मिली है। उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया कि विमान को मालदीव के उपर देखा गया। उन्होंने कहा, यह सही नहीं है। मैंने मालदीव के अधिकारियों के साथ इस मामले में बात की है। हुसैन ने कहा कि मलेशिया ने कुछ नए रेडार आंकड़े हासिल किए हैं पर इस बात का खुलासा नहीं किया जाएगा कि ये आंकड़े कहां से आए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 23:54