Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 23:54
मलेशिया के रक्षा मंत्री ने आज बताया कि मलेशियन एयरलांइस के लापता विमान एमएच 370 के पायलट के घर से बरामद फ्लाइट सिमुलेटर की जांच कर रहे अधिकारियों ने पाया है कि उससे कुछ आंकड़े मिटाए गए हैं और विशेषज्ञ अब मिटाए गए आंकड़े फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।