Last Updated: Monday, March 17, 2014, 16:39

कुआलालंपुर: मलेशियाई सरकार नयी सूचनाओं की जांच कर रही है कि लापता विमान वापस लौटने के बाद रडार से बचने के लिए 5000 फुट तक की उंचाई या संभवत: और नीचे आ गया था। विमान में 239 लोग सवार थे।
‘न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स’ के मुताबिक बोइंग 777 उड़ान एम एच 370 की तलाश कर रहे जांचकर्ता इसका पता लगा रहे हैं कि क्या यह कम उंचाई पर उड़ान भर रहा था और कम से कम तीन देशों में रडार कवरेज से बचता रहा।
अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं कि 239 लोगों को लेकर जा रहे विमान ने बंगाल की खाड़ी के उपर व्यस्त एयरवेज का फायदा उठाया और सैन्य रडार के संदेहों से बच निकला।
अखबार ने अधिकारियों के हवाले से कहा है, ‘विमान के उपर जिस व्यक्ति का नियंत्रण था उसे वैमानिकी और नेविगेशन के बारे में उम्दा जानकारी थी और उसने साफ रास्ता छोड़ दिया। ’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 17, 2014, 16:39