Last Updated: Saturday, March 15, 2014, 20:36
ज़ी मीडिया ब्यूरोकुआलालंपुर : मलेशिया का लापता विमान एमएच-370 का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विमान या तो बंगाल की खाड़ी या हिंद महासागर में नष्ट हो गया होगा। इस बीच, लापता विमान की अंतरराष्ट्रीय तलाश अभियान में आज बांग्लादेश भी शामिल हो गया।
सीएनएन ने अपनी शनिवार की एक रिपोर्ट में कहा कि लापता मलेशियाई विमान एमएच-370 के बारे में आशंका है कि वह या तो बंगाल की खाड़ी अथवा हिंद महासागर में नष्ट हो गया होगा। उधर, मलेशिया के प्रधानमंत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान की संचार प्रणाली जानबूझकर बंद की गई थी और विमान के तय मार्ग से मुड़ने से पहले उसके ट्रांसपांडर को बंद कर दिया गया था और उसके बाद विमान सात घंटे से अधिक समय तक उड़ता रहा।
लापता मलेशियाई विमान का पता लगाने के लिए जारी अंतरराष्ट्रीय तलाश अभियान में बांग्लादेश आज शामिल हो गया और उसने बंगाल की खाड़ी में अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र में युद्धपोत एवं विमान तैनात किए।
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई’ को बताया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के निर्देश पर दो गश्ती विमान और नौसेना के दो पोत-बीएनएस उमर फारक और बीएनएस बंगबंधु-तलाशी अभियान में शामिल हो गए हैं। उन्हें मुख्यत: बांग्लादेश के विशेष आर्थिक क्षेत्र में विमान की तलाश करने के लिए तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि लापता विमान एमएच 370 के बंगाल की खाड़ी में होने की संभावना के मद्देनजर बांग्लादेश ने 14 अन्य देशों के साथ तलाश अभियान में शामिल होने का निर्णय किया है।
अधिकारी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अभियान की अवधि के लिए कोई समय सीमा जारी नहीं की गई है। यह निर्णय उन रिपोर्टों के मद्देनजर लिया गया है जिनमें बताया गया है कि लापता विमान से उपग्रहों को मिले हल्के इलेक्ट्रानिक संकेत दर्शाते हैं कि विमान ने ईंधन समाप्त होने से पहले हिंद महासागर के ऊपर निर्धारित पथ से हटकर हजारों मील की उड़ान भरी होगी।
बीजिंग जा रहा बोइंस 777-200 विमान सात मार्च को कुआलालम्पुर से उड़ान भरने के एक घंटे बाद रहस्यमयी तरीके से रडार से गायब हो गया था। विमान में पांच भारतीयों और भारतीय मूल के एक कनाडाई नागरिक समेत 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Saturday, March 15, 2014, 20:36