Last Updated: Friday, March 14, 2014, 16:58

बीजिंग/कुआलालंपुर : मलेशियाई विमान के लापता होने के बाद उसकी खोज का काम सातवें दिन भी जारी है और इस बीच चीन के एक विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को कहा कि उसे मलेशिया और वियतनाम के बीच स्थित समुद्र के निकट समुद्र की सतह पर हुई हलचल का पता चला है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चीन के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तहत भूकंप और भूगर्भीय भौतिकी पर काम करने वाले शोधार्थियों के एक समूह ने कहा कि हलचल आठ मार्च की सुबह विमान के राडार से संपर्क टूटने के करीब डेढ़ घंटे बाद हुई थी। जिस जगह विमान का राडार से संपर्क टूटा, वहां से यह स्थान 116 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित है और यह गैर-भूकंपीय क्षेत्र है।
मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच370 आठ मार्च की सुबह 12.41 बजे कुआलालंपुर से रवाना होने के करीब एक घंटे बाद बाद राडार से गायब हो गई। इस बोइंग 777-200ईआर विमान में 239 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। माना जा रहा है कि वियतनाम के पास दक्षिण चीन सागर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया होगा। विमान के 227 यात्रियों में पांच भारतीय, 154 चीनी नागरिक और 38 मलेशियाई थे। राडार से विमान का संपर्क तड़के 1.40 बजे टूटा था, उस समय विमान वियतनाम में हो चि मिन्ह सिटी के हवाई यातायात नियंत्रण क्षेत्र में उड़ रहा था। शोधार्थियों के मुताबिक समुद्र की सतह पर हलचल की घटना विमान के सागर में गोता लगाने की वजह से हुई होगी। मलेशिया में स्थापित दो सिस्मोग्राफ के रिकार्ड के आधार पर कंपन के स्थान का पता लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि करीब 10 देशों के जहाज और विमान एमएच370 के आखिरी ज्ञात स्थल के इर्द गिर्द छानबीन कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 16:58