लापता एमएच 370 विमान उतरा, समुद्र में नहीं गिरा..?

लापता एमएच 370 विमान उतरा, समुद्र में नहीं गिरा..?

कुआलालंपुर : रहस्मयी अंदाज में लापता हुए मलेशियाई विमान की जांच में एक नया मोड़ फिर से सामने आ रहा है कि विमान किसी स्थान पर उतरने की संभावना है क्योंकि अब तक कोई मलबा नहीं मिला है। समाचार पत्र ‘न्यू स्ट्रेट टाइम्स’ ने विमान के लापता होने की जांच कर रहे अंतरराष्ट्रीय दल के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस पहलू पर भी गौर किया जा रहा है कि विमान एमएच 370 कहीं उतरा है और यह दक्षिणी हिंद महासागर में नहीं गिरा है।

सूत्रों ने कहा, अगर अगले कुछ दिनों में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आता है तो हमें इस संभावना पर विचार करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।.. पंरतु इसके साथ ही हिंद महासागर में तलाश का मिशन जारी रखना होगा। उन्होंने कहा, किसी स्थान पर विमान उतरना असंभव नहीं है। वैसे भी हमें कोई एक ऐसा मलबा नहीं मिला है जिसे एमएच 370 से जोड़ा जा सके। जब 20 से अधिक देश तलाश के काम में लगे हुए हैं तो यह कहना हास्यास्पद होगा कि विमान को किसी विशेष देश ने छिपा रखा है। सूत्रों ने कहा कि एक संभावना और हो सकती है कि विमान किसी दूरस्थ स्थान पर उतरा होगा।

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 22:52

comments powered by Disqus