Last Updated: Monday, March 10, 2014, 09:54

कुआलालंपुर : वियतनाम के विमान को एक विमान का दरवाजा मिला है और उसे संदेह है कि यह संभवत: मलेशियाई एयरलाइंस के एक लापता विमान बोइंग 777 का दरवाजा हो सकता है। इस बीच ऐसे भी प्रश्न परेशान कर रहे हैं कि आखिर कैसे चोरी के पासपोर्ट के आधार पर दो यात्री इस विमान में यात्रा करने में सफल रहे।
इंटरपोल ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे पासपोर्ट चुराए जाने की जानकारी थी लेकिन शनिवार को कुआलालंपुर से बीजिंग जाने वाले बोइंग जेटलाइनर के प्रस्थान से पूर्व किसी अधिकारी ने चोरी के दस्तावेजों की गहन जांच नहीं की थी।
इंटरपोल के महासचिव रोनाल्ड नोबल ने कहा कि केवल कुछ ही देश हैं जहां नियमित रूप से इस तरह की जांच प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने सुरक्षा उपायों को लागू करने के बजाय त्रासदी को खुद आमंत्रित करने का काम किया।
मलेशियाई विमान एमएच-370 दो दिन पहले ही लापता हो गया। मलेशिया और वियतनाम के बीच अचानक इस विमान का हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क टूट गया और विमान लापता हो गया। इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खोज जारी है लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 10, 2014, 09:17