चीन ने की अमेरिकी बी-52 युद्धक विमानों की निगरानी

चीन ने की अमेरिकी बी-52 युद्धक विमानों की निगरानी

बीजिंग : अमेरिका के बी-52 युद्धक विमानों ने पूर्वी चीन सागर में एक विवादित द्वीप को एकतरफा तौर पर अपना नया वायु रक्षा क्षेत्र घोषित करने के चीन के ऐलान को चुनौती दी तो इसके जवाब में चीनी सेना ने भी दुस्साहसपूर्ण तेवर दिखाते हुए जोर देकर कहा कि उसने उस हवाई क्षेत्र से गुजरते अमेरिकी विमानों की ‘निगरानी’ की।

अमेरिका के निशस्त्र विमानों ने कल रात चीन की मांग के बावजूद उसे सूचित किए बिना उसके पूर्वी चीन सागर स्थित वायु रक्षा क्षेत्र के उपर उड़ान भरी। इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसने अमेरिकी विमान को ‘देखा, पहचाना और उसकी निगरानी’ की। विमान ने कल रात दो अलग-अलग मौकों पर उस क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग यानशेंग ने कहा कि अमेरिकी विमान ने क्षेत्र की सीमा के गिर्द उत्तर-दक्षिण दिशा में दाओयू द्वीप के 200 किलोमीटर पूर्व में उड़ान भरी। सरकारी चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने यह जानकारी दी। चीन इन विवादित द्वीपों को दाओयू कहता है, जबकि जापान इन्हें सेंकाकस कहता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 16:50

comments powered by Disqus