Last Updated: Friday, October 18, 2013, 00:10

द हेग : विश्व की रासायनिक हथियार निगरानी संस्था ने गुरुवार को कहा कि उसने सीरिया में रासायनिक हथियारों की निगरानी का करीब आधा काम पूरा कर लिया है। रासायनिक हथियारों का निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) के सीरिया मामलों के राजनीतिक सलाहकार मलिक इलाही ने द हेग में संवाददाताओं को बताया कि हमें जो बताया गया था उसमें से हमने प्रतिष्ठानों की जांच का करीब 50 फीसदी काम पूरा कर लिया है।
इलाही ने कहा कि इस प्रगति के बावजूद युद्धग्रस्त सीरिया में सुरक्षा एक बड़ी चिंता बनी हुई है। पर्यवेक्षकों के दमिश्क स्थित होटल के चारों ओर मोर्टार और कार बमों से हमला हो रहा है। ओपीसीडब्ल्यू के महानिदेशक अहमत उजूम्कू के सलाहकार इलाही ने कहा कि सुरक्षा स्थिति को लेकर वास्तव में चिंता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 00:10