लेबनान में 880,000 से ज्यादा सीरियाई शरणार्थी

लेबनान में 880,000 से ज्यादा सीरियाई शरणार्थी

बेरूत : संयुक्त राष्ट्र हाइअर काउंसिल फॉर रिफ्यूजी (यूएनएचसीआर) की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया कि लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या 880,000 से अधिक हो चली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रविवार की रपट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि उसने बीते सप्ताह में लेबनान में 9,700 से अधिक सीरियाई शरणार्थियों को पंजीकृत किया। इसके साथ ही शरणार्थियों की संख्या 880,063 हो गई। इनमें से 828,953 पंजीकृत हैं जबकि बाकी 51,110 अभी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं।

कहा गया कि उत्तरी लेबनान में 245,393 सीरियाई शरणार्थियों को पंजीकृत किया गया और 7,532 का अभी भी पंजीकरण चल रहा है। बेरूत और माउंट लेबनान में 196,941 शरणार्थी पंजीकृत किए गए और 31,108 अभी प्रतीक्षा सूची में हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि बेका में 280,639 शरणार्थी पंजीकृत हुए और 10,695 प्रतीक्षा सूची में हैं, जबकि दक्षिण लेबनान में पंजीकृत शरणार्थियों की संख्या 105,980 है और 1,775 पंजीकृत होने के इंतजार में है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 20, 2014, 12:56

comments powered by Disqus