उत्तर कोरिया ने दी नए परमाणु परीक्षण की धमकी

उत्तर कोरिया ने दी नए परमाणु परीक्षण की धमकी

उत्तर कोरिया ने दी नए परमाणु परीक्षण की धमकीप्योंगयोंग: उत्तर कोरिया ने मंगलवार को धमकी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एशिया दौरे की प्रतिक्रिया में वह नया परमाणु परीक्षण करेगा। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान में एक प्रवक्ता ने कहा कि अब जब अमेरिका, उत्तर कोरिया पर परमाणु हमले का खतरा उत्पन्न करता रहेगा, उत्तर कोरिया भी अपनी परमाणु प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए निर्बाध तरीके से कार्रवाई करेगा।

बयान में ओबामा के चार एशियाई राष्ट्रों के दौरे को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में संघर्ष बढ़ाने वाला करार दिया गया है। बयान में कहा गया है कि अमेरिका को उसके इस कदम की कीमत चुकानी होगी। उत्तर कोरिया अक्टूबर 2006, मई 2009 और फरवरी 2013 में परमाणु परीक्षण कर चुका है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 30, 2014, 12:30

comments powered by Disqus