Last Updated: Saturday, March 22, 2014, 13:20
सोल : उत्तर कोरिया ने आज समुद्र में कम दूरी तक मार करने वाली 30 मिसाइलों का परीक्षण किया। परीक्षणों की श्रृंखला में प्योंगयांग का यह एक और कदम है जिसकी दक्षिण कोरिया एवं अमेरिका द्वारा निन्दा की जा रही है। योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार मिसाइलें उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से जापान सागर (पूर्वी सागर) में दागी गईं। ये परीक्षण स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े 12 बजे) शुरू हुए।
एजेंसी ने कहा कि अनुमान है कि मिसाइलों ने करीब 60 किलोमीटर तक की उड़ान भरी। उत्तर कोरिया द्वारा समुद्र में 25 रॉकेट..मिसाइलें दागे जाने के एक दिन बाद सोमवार को दक्षिण कोरिया ने उससे ये खतरनाक परीक्षण रोकने की अपील की थी। सोल ने प्योंगयांग की इस कार्रवाई को भड़काउ करार दिया था। अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया के नियमित सैन्य अभ्यासों पर अपना गुस्सा प्रदर्शित करने के लिए उत्तर कोरिया इस तरह के परीक्षण कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 22, 2014, 13:20