Last Updated: Monday, March 3, 2014, 08:58

ब्रसेल्स : नाटो ने यूक्रेन में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को भेजने और रूस से अपने सैन्य बलों को निकालने का आह्वान किया है। इसके साथ ही मास्को और 28 देशों वाले संगठन के बीच वार्ता पर भी नाटो ने जोर दिया है।
नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) प्रमुख एंडर्स फोग रासमुसेन ने रविवार को कहा, ‘हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अथवा ओएससीई के तहत अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को भेज कर दोनों पक्षों के बीच वार्ता के जरिए तुरंत शांतिपूर्ण समाधान का आग्रह करते हैं।’ करीब आठ घंटे तक चली वार्ता के समापन के बाद नाटो सहयोगियों ने क्रीमिया में रूस की सेना के पहुंचने की निंदा की और जोर देकर कहा कि रूस ‘यूक्रेन में किसी प्रकार के हस्तक्षेप से दूर रहे’ और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पालन करे।
रासमुसेन ने कहा कि कई सदस्यों ने रूस के साथ बैठक के लिए कहा है लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 3, 2014, 08:58