Last Updated: Saturday, April 26, 2014, 18:18
सोल : उत्तर कोरिया अगले कुछ दिनों में परमाणु परीक्षण कर सकता है क्योंकि उपग्रह के जरिए ली गईं जो नयी तस्वीरें सामने आई हैं उनसे परीक्षण स्थल पर परमाणु गतिविधि की पुष्टि होती है।
‘इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सेक्योरिटी’ (आईएसआईएस) की ओर किए गए अध्ययन से पता चलता है कि उत्तर कोरिया भूमिगत विस्फोट करने की दिशा में बढ़ रहा है। ये तस्वीरें कल ली गईं जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पड़ोसी दक्षिण कोरिया के दौरे पर थे। इन तस्वीरों से पता चलता है कि एक सुरंग के प्रवेश द्वार पर हलचल बढ़ गई है।
आईएसआईएस ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘तस्वीरों से पता चलता है कि परीक्षण स्थल के दक्षिण की ओर कुछ गतिविधि हो रही है। संभव है कि उत्तर कोरिया यहां अगला परमाणु परीक्षण करें।’ उत्तर कोरिया ने भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद 2006, 2009 और 2013 में परमाणु परीक्षण किए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 18:10