Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 20:02
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में तसद्दुक हुसैन जिलानी को नया प्रधान न्यायाधीश नामित किया गया है। वह इफ्तिखार चौधरी का स्थान लेंगे। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आज जिलानी की नियुक्ति को अनुमति दे दी। वह आगामी 12 दिसंबर से कामकाज शुरू करेंगे। इससे एक दिन पहले चौधरी प्रधान न्यायाधीश के पद से मुक्त होंगे।
एक अधिकारी ने बताया, ‘राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति तसद्दुक जिलानी को पाकिसतान का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति 12 दिसंबर से प्रभावी होगी।’ जिलानी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के नजदीकी रिश्तेदार हैं और निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश के भरोसेमंद माने जाते हैं। उन्हें अक्सर ‘भद्र न्यायाधीश’ पुकारा जाता है। उनका कार्यकाल करीब सात महीने का होगा। चौधरी ने प्रधान न्यायाधीश के तौर पर पाकिस्तान की न्यायपालिका को मजबूती देकर प्रतिष्ठा बनाई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 20:02