Last Updated: Wednesday, June 11, 2014, 11:40
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था ने उत्तरप्रदेश में बलात्कार और हत्या की शिकार लड़कियों के परिजन के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कहा है कि लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ इस तरह के ‘घृणित अपराधों’ को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता तथा ऐसे कृत्य करने वाले निश्चित रूप से किसी ढिलाई के हकदार नहीं हैं।
उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले में 14 साल एक और लड़की से बलात्कार और हत्या की रिपोर्ट के बीच संयुक्त राष्ट्र संस्था ने कहा, यूनिसेफ इन नृशंस अपराधों की पीड़िताओं, उनके परिवारों तथा दुनिया भर में यौन उत्पीड़न की शिकार होने वाली लाखों लड़कियों एवं पीड़िताओं के इंसाफ के लिए फिर से आह्वान करता है।
एक बयान में यूनिसेफ ने कल कहा कि लड़कियों और महिलाओं को ही कष्ट नहीं पहुंचता है बल्कि समाज का ताना बाना भी बिगड़ता है इसके लिए कोई तर्क नहीं, कोई बहाना नहीं और निश्चित तौर पर ऐसे अपराधों के लिए कोई माफी नहीं होनी चाहिए। यूनिसेफ ने कहा कि ऐसे अकथनीय अपराध तमाम मानव सभ्यता के सबसे बुनियादी मूल्यों का उल्लंघन करते हैं। इस तरह की हिंसा की निंदा करनी चाहिए और जहां कहीं भी यह हो रहा है उसपर रोक लगना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 11, 2014, 11:40