मनमोहन ने हिलेरी से कहा था- `26/11 जैसे दूसरे हमले पर संयम नहीं बरतेगा भारत`

मनमोहन ने हिलेरी से कहा था- `26/11 जैसे दूसरे हमले पर संयम नहीं बरतेगा भारत`

मनमोहन ने हिलेरी से कहा था- `26/11 जैसे दूसरे हमले पर संयम नहीं बरतेगा भारत`वॉशिंगटन: पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने खुलासा किया है कि 2008 में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा मुंबई पर किए गए हमले के बाद भारत ने अमेरिका से साफ-साफ कह दिया था कि वह ऐसे किसी दूसरे हमले की स्थिति में संयम नहीं बरतेगा ।

तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपनी मुलाकात का हवाला देते हुए हिलेरी ने अपनी किताब ‘हार्ड चॉइसेज़’ में लिखा है, ‘उन्होंने मुझसे यह साफ कर दिया था कि ऐसे दूसरे हमले की स्थिति में संयम नहीं बरता जाएगा ।’ हिलेरी ने किताब में लिखा है, ‘उन्होंने और प्रधानमंत्री सिंह ने बताया कि नवंबर महीने में मुंबई में पूरे समन्वय के साथ अंजाम दी गई आतंकवादी बमबारी के बाद पाकिस्तान के प्रति संयम बरतना कितना मुश्किल था ।’ पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने नवंबर 2008 में मुंबई में कई जगहों पर समन्वित हमलों को अंजाम दिया था जिसमें पांच अमेरिकी नागरिकों सहित 166 लोग मारे गए थे ।

हिलेरी ने लिखा, ‘भारतीयों ने हमारे यहां हुए 9/11 हमले की तर्ज पर 26 नवंबर 2008 को हुए हमले को 26/11 कहना शुरू किया ।’ बाजार में आई किताब ‘हार्ड चॉइसेज़’ में 66 साल की हिलेरी ने लिखा, ‘भारत के लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए मैंने मुंबई के भव्य ताज महल पैलेस होटल में ठहरने का फैसला किया जो हमले का निशाना बना था।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 16:56

comments powered by Disqus