`रूस के यूक्रेन पर हमले के लिए तैयार होने के संकेत नहीं`

`रूस के यूक्रेन पर हमले के लिए तैयार होने के संकेत नहीं`

`रूस के यूक्रेन पर हमले के लिए तैयार होने के संकेत नहीं` ओस्लो: जर्मनी के विदेश मंत्री ने कहा कि ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि रूसी बल यूक्रेन पर हमला करने के लिए तैयार हैं, हालांकि दोनों देशों की सीमा पर बड़ी संख्या में सैनिक तैनात हैं। जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रैंक-वाल्टर स्टेन्मियर ने कल ओस्लो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘हमें रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला करने के कोई संकेत नजर नहीं आए हैं।’ हालांकि उन्होंने सैनिकों के जमावड़े को खतरा माना।

उन्होंने कहा ‘लेकिन हालात किस दिशा में जा रहे हैं। यह कहना बहुत मुश्किल है। मुझे नहीं मालूम कि अगले कुछ दिनों में क्या होने वाला है, अगले कुछ सप्ताहों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।’ नाटो के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन के साथ लगने वाली अपनी सीमा पर 40,000 सैनिकों को तैनात कर रखा है। स्टेन्मियर ने रूस से पूर्वी यूक्रेन में शांति बहाल करने में मदद का आह्वान किया जहां रूसी समर्थक सशस्त्र बलों ने रूसी भाषी क्षेत्र में हमले किए और कई शहरों पर कब्जा कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 09:24

comments powered by Disqus