`उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करने के करीब`

`उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करने के करीब`

सोल : दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया चौथा परमाणु परीक्षण करने की तैयारी में है। उसने उत्तर कोरिया के महत्वपूर्ण परीक्षण स्थल पर हो रही गतिविधियों का हवाला देते हुए यह बात कही।

मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन-सियोक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारी सेना ने पुनग्गये-रे परमाणु परीक्षण स्थल पर बहुत सी गतिविधियां देखी हैं। उन्होंने कहा कि हम इन संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं कि कहीं उत्तर कोरिया अचानक से परमाणु परीक्षण कर रहा है या सिर्फ परमाणु परीक्षण करने का ढोंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तरी कोरिया द्वारा परीक्षण किए जाने की स्थिति को देखते हुए ज्वांइट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक विशेष कार्यबल गठित किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार से दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया की यात्रा पर आ रहे हैं। अटकलें यह हैं कि ओबामा के दौरे को देखते हुए उत्तर कोरिया उकसावे की कार्रवाई कर सकता है। किम ने दावा किया कि उत्तर कोरिया का परमाणु हथियार कार्यक्रम अपने नेतृत्व से आदेश मिलते ही किसी भी वक्त परीक्षण करने की स्थिति में पहुंच चुका है। उत्तर कोरिया ने 2006, 2009 और 2013 में तीन बार परमाणु परीक्षण किए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 11:12

comments powered by Disqus