`उत्तर कोरिया कर रहा है आईसीबीएम इंजन का परीक्षण`

`उत्तर कोरिया कर रहा है आईसीबीएम इंजन का परीक्षण`

सोल : उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की तैयारी से जुड़ी चिंताओं के बीच अमेरिका के एक थिंक टैंक ने शुक्रवार को कहा कि उपग्रहों से मिली नयी तस्वीरों से पता चला है कि उत्तर कोरिया अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के इंजन का भी परीक्षण कर रहा है।

जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी के यूएस-कोरिया इंस्टीट्यूट के अनुसार उत्तर कोरिया के मुख्य रॉकेट प्रक्षेपण स्थल की तस्वीरों से आईसीबीएम केएन-08 के संभवत: पहले चरण का एक और ‘संभवत: कई और बार’ परीक्षण किए जाने का पता चला है। इंस्टीट्यूट ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इस नई गतिविधि के साथ तीन केएन-08 रॉकेट इंजन परीक्षण श्रृंखला के पहले और संभवत: दूसरे चरणों का पता चला है जिसकी शुरुआत 2013 के मध्य में हुई थी।

थिंक टैंक के अनुसार, इस कोशिश के जारी रहने के साथ, मिसाइल विकास की दिशा में अगला तकनीकी कदम पूरी प्रणाली का उड़ान परीक्षण होगा। उत्तर कोरिया ने दिसंबर 2012 में उन्हा-3 रॉकेट से सफलतापूर्वक एक उपग्रह कक्षा में स्थापित किया था। उत्तर कोरिया का कहना है कि उपग्रह के पूरी तरह वैज्ञानिक अभियानों के लिए है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने प्रक्षेपण के गुप्त बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण होने की बात कही थी और परिणाम स्वरूप संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहले से जारी प्रतिबंध और कड़े कर दिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 2, 2014, 13:33

comments powered by Disqus