किम उन की बुआ के चेहरे पर पति को फांसी दिए जाने के बाद शिकन नहीं

किम उन की बुआ के चेहरे पर पति को फांसी दिए जाने के बाद शिकन नहीं

किम उन की बुआ के चेहरे पर पति को फांसी दिए जाने के बाद शिकन नहींसोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बुआ अपने पति को राष्ट्रद्रोह के मामले में फांसी लटकाए जाने के बाद पूरी तरह से सामान्य नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं है।

दिवंगत किम जोंग इल की बहन किम क्योंग हुई के पति जांग सोंग थाएक को बीते शुक्रवार को राष्ट्रद्रोह के मामले में फांसी दी गई थी। वह सत्ता के गलियारे में खासा रसूख रखते थे।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक जांग के अंतिम संस्कार को लेकर जिस समिति का गठन किया गया है, उसमें हुई भी शामिल हैं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान हुई अपने भतीजे तथा उत्तर कोरियाई शासक उन के साथ खड़ी रहीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 15, 2013, 14:02

comments powered by Disqus