Last Updated: Monday, October 14, 2013, 08:42
बेरुत : संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने शनिवार को कहा कि इस सप्ताह लेबनान के शरणार्थी कार्यालय में 13,800 सीरियाई शरणार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। इसके बाद लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या 792,900 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ कि मुताबिक शरणार्थी एजेंसी ने अपने साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी उच्च आयुक्त ने कहा कि देश में पंजीकृत सीरियाई शरणार्थियों की संख्या 691,900 पहुंच गई है, जबकि जो लोग पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उनकी संख्या 101,000 से ज्यादा है।
सीरिया का पड़ोसी राष्ट्र होने के नाते लेबनान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से लगातार यह अपील कर रहा है कि समुदाय सीरियाई शरणार्थियों को शरण देने के मामले में लेबनान की मदद को आगे आएं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 08:42