Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 00:27

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी की उस योजना पर गहरी निराशा जताई, जिसमें एक कानून बनाकर समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा। ओबामा ने चेताया कि यह कदम अमेरिका के साथ युगांडा के संबधों को जटिल बनाएगा और सभी युगांडावासियों को पीछे ले जाएगा।
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह चेतावनी युगांडाई राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी की शनिवार की टिप्पणी के बाद आई है। मुसेवेनी ने कहा था कि वह चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा `समलैंगिकता आनुवंशिक नहीं है` स्पष्ट करने को ध्यान में रखते हुए विधेयक को कानून में बदलने के लिए हस्ताक्षर करेंगे। ओबामा ने एक बयान में कहा कि युगांडा में अगर एक बार समलैंगिकता विरोधी कानून बन गया तो युगांडा में समलैंगिक समुदाय के प्रति अपमान और खतरा बढ़ जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम सभी युगांडावासियों को पीछे ले जाने वाला होगा। यह युगांडाई सरकार द्वारा इसके लोगों के अधिकारों की रक्षा के वचन पर बुरा प्रभाव डालेगा। ओबामा ने कहा कि लोगों से समान व्यवहार होना चाहिए। वे कौन हैं या किससे प्यार करते हैं इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 00:27