Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 00:27
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी की उस योजना पर गहरी निराशा जताई, जिसमें एक कानून बनाकर समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा। ओबामा ने चेताया कि यह कदम अमेरिका के साथ युगांडा के संबधों को जटिल बनाएगा और सभी युगांडावासियों को पीछे ले जाएगा।