Last Updated: Monday, April 28, 2014, 09:24

स्लैवीयांस्क (यूक्रेन) : यूक्रेन में रूस समर्थक उग्रवादियों ने अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को ‘युद्धबंदी’ की तरह पेश किया जिससे जोखिम बढ़ गया और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस को भड़काऊपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ चेताया।
विद्रोहियों के कब्जे वाले स्लैवीयांस्क के स्वयंभू महापौर ने ओएससीई सैन्य निरीक्षण मिशन के आठ यूरोपीय सदस्यों को टाउन हाल में स्थानीय एवं विदेशी पत्रकारों के सामने पेश किया। स्लैवीयांस्क संकट का केंद्र बन गया है।
इस दल के प्रवक्ता जर्मन अधिकारी एक्सेल स्कीनडर ने कहा कि टीम के लोगों का स्वास्थ्य ठीक है और उन्होंने इस बात पर बल दिया कि ओएससीई अधिकारियों का राजनयिक दर्जा है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि ओएससीई के प्रमुख लाम्बटरे जैनियर इस संकट पर मध्यस्थता के लिए कीव जा रहे हैं लेकिन बाद में संगठन के वियना मुख्यालय ने इससे इनकार किया। इसी बीच ओबामा ने क्वालालंपुर में कहा कि रूस के सतत भड़काउपूर्ण कृत्य से परिणाम और गंभीर होते जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 28, 2014, 09:24