Last Updated: Monday, November 11, 2013, 20:03
टैकलोबान (फिलीपिन) : फिलिपीन की सेना ने आज इस बात की पुष्टि की कि तूफान हैयान के चलते 942 लोगों की मौत हुई है। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जिम अलगाओ ने कहा कि रिकार्ड में सबसे भीषण तूफानों में से एक हैयान में 275 लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है।
मृतक संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ने की आशंका है। दो प्रांतों ने कल अनुमान जताया था कि यह मृतक संख्या 10 हजार पार कर सकती है।
परिवहन सुविधाओं और संचार सम्पर्कों के बाधित होने से मृतकों की गणना और राहत सामग्री के वितरण में मुश्किल हो रही है। गत शुक्रवार को मध्य फिलिपीन में आये तूफान से व्यापक क्षति हुई है। चारों ओर मलबा और शव पड़े हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 11, 2013, 20:03