Last Updated: Monday, November 11, 2013, 20:03
फिलिपीन की सेना ने आज इस बात की पुष्टि की कि तूफान हैयान के चलते 942 लोगों की मौत हुई है। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जिम अलगाओ ने कहा कि रिकार्ड में सबसे भीषण तूफानों में से एक हैयान में 275 लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है।