Last Updated: Wednesday, April 9, 2014, 21:06

पर्थ : मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान की तलाश में लगे दलों को पानी के अंदर दो और सिग्नल मिले हैं जो संभवत: विमान के ब्लैक बॉक्स से निकले हो सकते हैं और इस बीच तलाशी दल के प्रमुख ने आज उम्मीद जताई कि विमान का मलबा खोजने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा। ऑस्ट्रेलियाई रक्षा पोत ओशियन शील्ड ने शनिवार को दो भूमिगत तरंगों का पता लगाने के बाद कल दक्षिण हिंद महासागर में दो और सिग्नल रिकॉर्ड किये। अब तक कुल चार ध्वनि तरंगें सुनी जा चुकी हैं जो संभवत: दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशियाई एयरलाइन्स के विमान एमएच 370 से निकली हो सकती हैं। सभी सिग्नल एक दूसरे से करीब 27 किलोमीटर के दायरे में रिकॉर्ड किये गये हैं।
खोजबीन का नेतृत्व कर रहे ज्वाइंट एजेंसी कॉर्डिनेशन सेंटर के प्रमुख अंगस ह्यूस्टन ने आज कहा, ओसियन शील्ड कल दोपहर में और कल देर रात यानी दो और मौकों पर सिग्नल दर्ज करने में कामयाब रहा। ह्यूस्टन ने कहा कि कल दोपहर बाद करीब पांच मिनट 32 सैकंड तक सिग्नल दर्ज किया गया और कल देर रात करीब 7 मिनट तक तरंगें सुनी गयीं। नयी सूचना के बाद अब खोजबीन का दायरा 75,000 वर्ग किलोमीटर तक सीमित हो गया है।
विमान की तलाशी से जुड़े एक और महत्वपूर्ण घटनाक्रम में ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने शनिवार को मिले सिग्नलों का विश्लेषण किया और उनका कहना है कि ये तरंगें प्राकृतिक नहीं थीं और संभवत: किसी विशेष इलेक्ट्रानिक उपकरण से निकली होंगी। कुछ जलीय जीव भी इस तरह की आवाज निकालते हैं। ह्यूस्टन के मुताबिक, अब मैं उम्मीद कर रहा हूं। हम जल्दी ही विमान को या विमान के मलबे को खोज लेंगे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम सही दिशा में तलाश कर रहे हंै। लेकिन एमएच370 कहां गिरा था इस बात की निश्चितता से पुष्टि करने के लिए हमें दृष्टिगत रूप से मलबे की पहचान करने की आवश्यकता है। ब्लैक बॉक्स का पता लगाया जाना महत्वपूर्ण है। इसके मिलने के बाद ही पता चलेगा कि आठ मार्च को रवाना हुए विमान के साथ क्या हुआ था। बीजिंग जा रहे बोइंग 777 विमान एमएच 370 में पांच भारतीय सहित 239 लोग सवार थे।
ब्लैक बॉक्स की बैटरियां 30 दिनों तक काम कर सकती हैं। इन बैटरियों को इस तरह से बनाया गया है कि वे जल के संपर्क में आने के साथ ही सटीक एवं मजबूत संकेत देने लगे। तलाश अभियान में आज 11 सैन्य विमान, चार असैन्य विमान और 14 जहाज लगाए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 21:06