पाक में पुलिस हिरासत में भेजे गए नरभक्षी भाई

पाक में पुलिस हिरासत में भेजे गए नरभक्षी भाई

पाक में पुलिस हिरासत में भेजे गए नरभक्षी भाई लाहौर : आतंकवाद-निरोधी एक अदालत ने कथित रूप से मानव मांस खाने के आरोप में गिरफ्तार दो पाकिस्तानी भाईयों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

आरिफ को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि पुलिस ने उसके भाई फरमान को आज गिरफ्तार किया।

पंजाब प्रांत के दरया खान के निकट कहवार कलां कस्बा स्थित दोनों भाईयों के मकान से शिशु का कटा हुआ सिर मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। कथित रूप से दोनों ने मानव मांस खाने की बात स्वीकार की है। सरगोधा की अदालत ने दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने मकान पर छापा मारकर आरिफ को गिरफ्तार किया। आरिफ ने कबूल किया है कि कब्रिस्तान से उसका भाई शिशु का शव चुरा कर लाया था और उसने उसका मांस खाया है। आरोपी के खिलाफ आतंकवाद निरोधी अधिनियम की धारा-7 सहित विभिन्न कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरिफ और फरमान को मार्च 2011 में इसी अपराध का दोषी करार दिया गया था। दो वर्ष की सजा के बाद दोनों भाई पिछले वर्ष मई में जेल से रिहा हुए थे। दोनों ने करीब 150 शवों को कब्रिस्तान से निकाल कर उनका मांस खाया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 15, 2014, 21:23

comments powered by Disqus