Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 16:23
इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आज कहा कि पाकिस्तान में विकास के गति पकड़ने के साथ ही आर्थिक सूचकांकों में सुधार हो रहा है, लेकिन बढ़ती महंगाई चिंता का विषय है। आर्थिक सुधारों को लेकर आईएमएफ ने पिछले साल पाकिस्तान को 6.7 अरब डॉलर का प्रोत्साहन पैकेज दिया था।
पाकिस्तान के लिए आईएफएफ के मिशन प्रमुख जेफरी फ्रैंक्स के नेतृत्व में एक दल ने 1-9 मई को दुबई का दौरा किया और पाकिस्तान को मिले प्रोत्साहन पैकेज की समीक्षा की। आईएमएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है, आईएमएफ पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एवं निवेश एवं विकास को बढ़ाने की दिशा में हुई प्रगति से उत्साहित है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 16:23