Last Updated: Monday, October 14, 2013, 11:32

कराची : अंदरुनी सिंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उसके दो कनिष्ठ सहायकों को दो किशोर बहनों से पुलिस चौकी में बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना घोट्की जिले के खींबरा में स्थित पुलिस चौकी में हुई। 18 और 16 वर्षीय बहनों की मां ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी अब्दुल्लाह अवन और तीन पुलिसकर्मी शुक्रवार रात उनके घर आए और उसकी दो बेटियों पर चोरी का आरोप लगाते हुए उन्हें अपने साथ ले गए।
लड़कियों की मां ने कहा कि थाना प्रभारी और तीन पुलिसकर्मियों ने पुलिस चौकी में 24 घंटे तक दोनों लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया और कल उन्हें छोड़ते समय यह धमकी दी कि यदि उन्होंने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
घोट्की के जिला पुलिस अधिकारी अब्दुल्लाह सलाम शेख ने बताया कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है लेकिन प्रारंभिक चिकित्सीय परीक्षण दर्शाते हैं कि लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया है। अधिकारी ने कहा कि हमने थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक पुलिसकर्मी फरार है। इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पिछले माह कराची में 15 वर्षीय एक स्कूली छात्रा के साथ उसके संबंधियों ने बलात्कार करके उसका शव पास ही नदी के तट पर फेंक दिया था। उसके बाद से युवा लड़कियों और छोटी बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मामले लगातार पाकिस्तानी चैनलों पर उठाए जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 11:32