फिलिपीन में तूफान से भीषण तबाही, 100 से ज्यादा मरे

फिलिपीन में तूफान से भीषण तबाही, 100 से ज्यादा मरे

फिलिपीन में तूफान से भीषण तबाही, 100 से ज्यादा मरेमनीला : मध्य फिलिपीन में आए भीषण तूफानों में से एक हाइयान ने तबाही मचाई और 100 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया। फिलिपीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप महानिदेशक कैप्टन जॉन एंड्रयूज ने बताया कि लायते द्वीप के शहर ताक्लोबान में 100 से ज्यादा लोग तूफान की वजह से घायल भी हुए हैं।

मध्य क्षेत्र में तूफान आने के बाद बिजली और अधिकतर संचार साधन ठप्प हो गए। एंड्रयूज ने बताया कि ताक्लोबान में उनके कर्मचारियों ने मौतों की सूचना दी। उन्होंने कहा, ‘सूचना विश्वसनीय है।’ तूफान की वजह से लगभग 7.5 लाख लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े। माना जा रहा है कि तूफान से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हाइयान के कारण हवाएं 235 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं। इसका आवेग बढ़ने पर हवाओं की गति 275 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 9, 2013, 10:28

comments powered by Disqus