Last Updated: Friday, October 11, 2013, 15:34
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को सीरिया के रासायनिक हथियारों को समाप्त करने की संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून द्वारा प्रस्तावित योजना को मंजूरी दे दी।
परिषद में विचार-विमर्श के दौरान मौजूद रहे ब्रिटेन व रूस के संयुक्त राष्ट्र राजदूतों ने कहा कि सीरिया को रासायनिक हथियारों से मुक्त बनाने के लिए परिषद के 15 सदस्यों ने मून की ऑर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स (ओपीसीडब्ल्यू) और संयुक्त राष्ट्र का एक संयुक्त मिशन तैयार करने की योजना को मंजूरी दी है। सुरक्षा परिषद के 27 सितंबर को स्वीकृत नए प्रस्ताव 2118 के तहत ऐसा किया जाएगा।
ब्रिटिश व रूसी राजदूत दोनों ने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो परिषद के अध्यक्ष व अजरबेजान के राजदूत अग्शिन मेहदीयेव को महासचिव के अनुमोदन के लिए एक मसौदा तैयार करने का अधिकार होगा। संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के राजदूत मार्क लाएल ग्रांट ने एक ट्वीट में लिखा कि संयुक्त मिशन के मून के प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों का समर्थन मिला है, जिसे जल्दी ही एक पत्र के जरिए स्वीकृति दी जानी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 11, 2013, 15:34