हिमपात से ठहरा स्लोवेनिया, लाखों घरों में बिजली गुल

हिमपात से ठहरा स्लोवेनिया, लाखों घरों में बिजली गुल

लुबज्यिाना : भारी हिमपात और ओलावृष्टि से स्लोवेनिया का अधिकतर हिस्सा प्रभावित हुआ है। पूरे देश में जगह जगह सड़कें एवं रेल मार्ग बाधित हो है और 1,20,000 घरों में बिजली गुल हो गई।

स्थनीय मीडिया के अनुसार देश की मौसम एजेंसी एआरएसओ ने स्थिति को देखते हुए देश के अधिकतर हिस्से में हाई अलर्ट जारी कर लोगों से घरों में ही रहने को कहा है। एजेंसी ने खराब मौसम की वजह से जानमाल की क्षति की आशंका व्यक्त की है।

राजधानी लुबज्यिाना से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोस्तोज्ना इलाके में हिमपात और पेड़ों के गिरने की वजह से बिजली के तार टूट गए। इससे बिजली गुल हो गई। खराब मौसम की वजह से इन्हें ठीक नहीं किया जा सका है। बिजली के तार टूटने से राजधानी को एड्रियाटिक सागर के तट से जोड़ने वाला राजमार्ग कल घंटों बंद रहा। प्रधानमंत्री अलेंका ब्राटुसेक ने कल पोस्तज्ना का दौरा करने के बाद कहा कि यह बड़े पैमाने पर हुई एक प्राकृतिक आपदा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 3, 2014, 09:25

comments powered by Disqus