Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 18:36

लंदन : फ्रांस में एक दुर्घटना में हुई मौत से पहले लिखी गयी प्रिंसेस डायना की अंतिम चिट्ठी इस महीने के अंत में नीलाम होने वाली है। आशा है कि इस नीलामी से 3,000 पाउंड की रकम हासिल होगी। डायना ने 11 अगस्त 1997 को अपनी गर्मियों की छुट्टी पर जाने से कुछ ही घंटे पहले केसिंग्टन पैलेस के लेटरहेड पर यह चिट्ठी लिखी थी। इन्हीं छुट्टियों के दौरान डायना और डोडी फयेद की 31 अगस्त 1997 को कार हादसे में मौत हो गई थी।
अपने परमार्थ कार्य के तहत बोस्निया में बारूदी सुरंग के विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलकर आने के बाद प्रिंसेस ने ‘विद लव फ्राम डायना’ हस्ताक्षर से लिखा है। ‘डेली एक्सप्रेस’ की खबर के अनुसार, यह पत्र पहली बार 1999 में नीलाम किया गया था जिसे सेलिब्रेटी फोटाग्राफर जेसन फ्रैसर ने खरीदा था। डायना को व्यक्तिगत रूप से जानने वाले फ्रैसर ने उनकी 10वीं बरसी पर 2007 में इस चिट्ठी को नीलाम किया और उसे किसी निजी संग्रहक ने खरीदा था। इस चिट्ठी की नीलामी 28 अप्रैल को होनी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 22:46