बिना कानूनी आधार के विद्रोहियों का जनमत संग्रह फर्जी: यूक्रेन के अंतरिम राष्ट्रपति

बिना कानूनी आधार के विद्रोहियों का जनमत संग्रह फर्जी: यूक्रेन के अंतरिम राष्ट्रपति

कीव : यूक्रेन के अंतरिम राष्ट्रपति ने दो पूर्वी क्षेत्रों में विद्रोहियों के जनमत संग्रह की आलोचना करते हुए इसे बिना कानूनी आधार का फर्जी दुष्प्रचार करार दिया जो गंभीर अपराधों को छिपाने का प्रयास है।

एलेक्सांद्र तूर्चिनोव ने यूक्रेन की संसद में कहा कि आतंकवादी अलगाववादी जिसे जनमत संग्रह बता रहे हैं, वह फर्जी है और हत्या, अपहरण, हिंसा और अन्य गंभीर अपराधों को छिपाने का दुष्प्रचार से अधिक कुछ नहीं है। अंतरिम राष्ट्रपति ने कहा कि कल के जनमत संग्रह का केवल एक कानूनी पहलु उन्हें सामने लाना होगा जो इसे न्याय बता रहे हैं।

उन्होंने हालांकि पूर्वी यूक्रेन में ऐसे लोगों से बातचीत जारी रखने की इच्छा को दोहराया जिनके हाथ खून से सने नहीं हों और जो अपने लक्ष्यों की वैध तरीके से बचाव करने को तैयार हों। गौरतलब है कि दो पूर्वी क्षेत्र लूगांस्क और दोनेस्क में रूसी समर्थक विद्रोहियों ने स्वतंत्रता के लिए कल जनमत संग्रह आयोजित किया था जिसे पश्चिमी देशों ने फर्जी करार दिया था और पूर्व सोवियत गणतंत्र में गृह युद्ध शुरू होने की आशंका व्यक्त की थी। दोनेस्क में विद्रोहियों ने मतदान के कुछ घंटे बाद कहा था करीब 90 प्रतिशत ने स्वतंत्रता का पक्ष लिया जहां 75 प्रतिशत मतदान हुआ था। लुगांस्क में सोमवार को मतदान की घोषणा होनी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 12, 2014, 14:26

comments powered by Disqus