सीरिया पर सुरक्षा परिषद की वार्ता से नदारद रहे रूस, चीन

सीरिया पर सुरक्षा परिषद की वार्ता से नदारद रहे रूस, चीन

संयुक्त राष्ट्र : रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका और उसके सहयोगियों की सीरिया से जुड़ा वह प्रस्ताव लाने के प्रयास विफल करने में लगा है जिससे सीरिया सरकार द्वारा मानवीय मदद पहुंचाने के लिए अप्रतिबंधित पहुंच देने तक सीरिया के खिलाफ प्रतिबंधों की संभावना बढ़ जाएगी।

संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत विताली चुरकिन ने जरूरी होने पर प्रस्तावित उपायों पर वीटो करने की बात कही है। वह और चीन के राजदूत कल पश्चिमी देशों और अरब समर्थित प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए हुई बैठक में मौजूद नहीं थे।

चुरकिन ने प्रस्ताव को सीरिया में राजनीतिक तनाव बढ़ाने के लिए लाया गया एक राजनीतिक उपाय बताया। उन्होंने रूस के बैठक में शामिल ना होने के लेकर कहा, हमें लगता कि इस प्रस्ताव का वहां (सीरिया) के हालात पर कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। अगर इससे कुछ होगा तो वह है कि इससे मानवीय प्रयासों की राह में बाधा उत्पन्न होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 09:43

comments powered by Disqus