सीरिया को ICC भेजने पर चीन और रूस का वीटो

सीरिया को ICC भेजने पर चीन और रूस का वीटो

संयुक्त राष्ट्र : चीन और रूस ने आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उस प्रस्ताव के मसौदे पर वीटो कर दिया है जिसमें सीरिया के मामले को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) को भेजने की बात की गई थी।

पश्चिम के प्रमुख देशों की ओर से सीरिया में हिंसा को देखते हुए यह प्रस्ताव लाया गया था। मानवाधिकार के हनन के मामलों के संदर्भ में आईसीसी में जाने की पैरवी की गई थी।

यह चौथा मौका है जब चीन और रूस ने पश्चिमी देशों की ओर से लाए गए प्रस्ताव को रोका है। पिछले तीन वषरें से चले सीरिया संकट में अब तक 160,000 से अधिक लोगों के मारे जाने का अनुमान है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 23:32

comments powered by Disqus