Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 16:10

मास्को : रूस ने कहा कि सैन्य वापसी के तहत यूक्रेन के समीप के क्षेत्रों से हथियार लेकर कई ट्रेनें लौटी हैं और कई विमान सैनिकों को लेकर वापस आए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कल हथियारों से लदी चार ट्रेनें और 15 ।।-76 भारी मालवाहक विमान बेलगोराड, ब्रायंस्क और रोसतोव क्षेत्रों से आए। सैनिक एक जून तक अपने स्थायी अड्डों पर पहुंच जाएंगे।
नाटो का कहना है कि उसे रूसी सैनिकों की वापसी का कोई संकेत नहीं नजर आ रहा है। उसे यूक्रेन की सीमा से सटे क्षेत्रों में रूस द्वारा 40 हजार सैनिक तैनात किए जाने का अनुमान था।
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने नाटो की आशंका पर व्यंग्य किया और कल कहा कि बड़ी संख्या में सैनिकों की वापसी में वक्त लगेगा और जिन्हें यह नजर नहीं आ रहा है, उन्हें अच्छी तरह देखना चाहिए। उपग्रह की तस्वीरों में वापसी स्पष्ट नजर आएगा। पुतिन के सैन्य वापसी आदेश और यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनाव के स्वागत से यूक्रेन को लेकर पश्चिम के साथ तनाव कम करने तथा नये दौर के पश्चिम प्रतिबंध टालने का प्रयास परिलक्षित होता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 16:10