पूर्व यूक्रेन में पुलिस इमारत, हवाई अड्डे पर रूस समर्थकों का कब्जा

पूर्व यूक्रेन में पुलिस इमारत, हवाई अड्डे पर रूस समर्थकों का कब्जा

पूर्व यूक्रेन में पुलिस इमारत, हवाई अड्डे पर रूस समर्थकों का कब्जा होरलिव्का : पूर्वी उक्रेन में रूस समर्थकों ने अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई की सरकार की चेतावनी को धता बताते हुए एक पुलिस इमारत और एक सैन्य हवाई अड्डे पर पर सोमवार को कब्जा कर लिया।

रूसी सीमा के निकट स्थित होरलिव्का शहर में रूस समर्थकों एक पुलिस थाने पर पत्थर फेंके और खिड़कियां तोड़ दीं। लोग इमारत में जबरदस्ती घुस गए और वहां रूसी झंडा फहरा दिया। बाहर, भीड़ ने उनका समर्थन करते हुए ‘‘जनमत संग्रह’’ और ‘‘रूस’’ के नारे लगाए।

उधर, ऑनलाइन किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि रूस समर्थक अलगाववादियों से एक पुलिसकर्मी भिड़ गया जिसे भीड़ ने पीट दिया। बाद में उसे एंबुलेंस से ले जाया गया। दूसरे पुलिसकर्मियों ने अपनी वफादारी रूस समर्थकों से जता दी।

बाद में, नकाबपोश सशस्त्र लोगों ने दोनेत्स्क क्षेत्र के स्लोव्यान्स्क शहर के बाहर स्थित एक सैन्य हवाई अड्डे पर नियंत्रण कर लिया। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ जब यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने के लिए लक्जमबर्ग में बैठक की। तीन दिन बाद, अमेरिका, रूस, यूरोपीय संघ, उक्रेन और स्विट्जरलैंड के राजनयिक जिनेवा में सम्मेलन करेंगे और तनाव घटाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

रूस ने उक्रेन सरकार को चेताया है कि वह पूर्वी इलाके में अलगाववादियों के खिलाफ बल प्रयोग नहीं करें। उसने चेतावनी दी है कि ऐसा होने पर वह सम्मेलन रद्द कर देगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 22:32

comments powered by Disqus