सीरिया से रासायनिक हथियार हटाने के प्रयासों से संतुष्ट: ओबामा

सीरिया से रासायनिक हथियार हटाने के प्रयासों से संतुष्ट: ओबामा

सीरिया से रासायनिक हथियार हटाने के प्रयासों से संतुष्ट: ओबामावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया के रासायनिक हथियारों को लेकर संयुक्त राष्ट्र के जरिए हो रही प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि इन हथियारों को सीरिया से बाहर निकालने के ठोस प्रयास जारी हैं।

अमेरिकी यात्रा पर आए इतालवी प्रधानमंत्री एनरिको लेट्टा के साथ व्हाइट हाउस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने कहा, ‘‘सीरिया से रासायनिक हथियार हटाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र का सिर्फ प्रस्ताव ही नहीं, बल्कि इस बाबत जारी ठोस प्रयासों को देख कर हम संतुष्ट हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इटली उस प्रयास में बेहद सहायक रहा है।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘इटली वहां (सीरिया में) जारी मानवीय प्रयासों में सहायक रहा है, और हम न सिर्फ पीड़ितों के लिए राहत के रास्ते तलाशने, बल्कि राजनीतिक परिवर्तन लागू करने में भी उनके साथ साझीदारी करना चाहते हैं, जिसके ही वहां जारी हत्याओं पर विराम लगे और लोग अपने घरों को लौट सकें।’’
इस दौरान लेट्टा ने लीबिया में जारी समस्याओं को लेकर कहा कि अफ्रीका में यह एक विफल राष्ट्र की समस्या है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सामने अफ्रीका में विफल राष्ट्रों की समस्या है। हमें उनकी मदद करनी चाहिए और जाहिर है सबसे पहले लीबिया की। सीरिया पर जल्द से जल्द प्रस्ताव लागू करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। और हम यथासंभव जल्द से जल्द ‘जिनेवा टू’ चाहते हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 11:01

comments powered by Disqus